Skip to main content

Posts

Malshej Ghat Hill Station Resort | 7977153733 | Shivneri Junnar, Harichandragad, Naneghat, Jivdhan Farm House, Hotel Tent City.

Malshej Ghat Hill Station Resort | 7977153733 | Shivneri Junnar, Harichandragad, Naneghat, Jivdhan Farm House, Hotel Tent City. kokaneinternational-tourism.blogspot.com Contact- (91)-7977153733 Email-xoneyoza@gmail.com Maharashtra India.  Couples, friends & Social Group. Malshej Farm house. Wild Animal park, Beautiful Mountain, Great Culture,  Historical place. Malshej International Tour Farm. Near Shivneri fort, Malshejghat, Harichandragad, Lenyadri,Ozar, Naneghat, Jivdhan fort, Bhimashankar. Enjoy Weekend Life with Friends and Family. Email-onemumbai@gmail.com  Whattup- (91) -7977153733 Tourist Car, Tourist villa,Bungalow available for stay. Email-onemumbai@gmail.com Whattup- (91) - 7977153733   Farmhouse is available near Mumbai and Pune for Film Shooting, Serial Shooting, Birthday Party, Event, Family Party, Friends Party  Place. onemumbai@aol.com  Call-7977153733  Malshej International Tour Farm.| 7977153733 | Near Shivneri fort, Malshejghat, Harichandragad, Lenyadri,Ozar, Nan
Recent posts

बिना इंटरनेट खाते से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

  अगर आप भीम एप उपयोग करते है तो मैं आपको बिना इंटरनेट के पैसा कैसे भेज सकते हैं किसी भी बैंक अकाउंट में उसके बारे में पूरी जानकारी बताने जा रहा हूं. इस सर्विस को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपका भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और उसमें अपना बैंक खाता भी लिंक करना जरूरी है और यूपीआई पिन जनरेट करना भी जरूरी है कहने का मतलब यह है कि आप अगर भीम एप से बैंक बैलेंस चेक करना और बैंक से पैसे ट्रांसफर करना जानते हैं तो आप बिना इंटरनेट के भी पैसा भेज सकते हैं उसके लिए आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होगा तो भी आपका काम हो जाएगा आप अपने सिंपल कीपैड मोबाइल से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं आपके बैंक खाते से किसी दूसरे बैंक खाते में बिना इंटरनेट के पैसे भेजने का तरीका अब मैं आपको बिना इंटरनेट के कैसे पैसे ट्रांसफर करते हैं उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूं सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड में आपको *99# डायल करना है जब यह नंबर आप अपने मोबाइल में डायल करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज होगा जिसमें वेलकम *99# लिखा होगा आपको वेलकम मैसेज को ओके करना है और फिर कुछ देर इंतजार करना है फिर आपके सामने क

Youtube वीडियो टैग कैज़ सर्च करे

  मेरा यह पोस्ट यूट्यूबर भाइयों के लिए हैं जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं उनके लिए YouTube video टैग डालना जरूरी होता है यूट्यूबर अपने वीडियो में कौन से टैग डालें जिससे उनके वीडियो पर ज्यादा व्यू आए उसके बारे में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं इस पोस्ट में Youtube टैग क्या है सबसे पहले हम बात करते हैं यूट्यूब टैग के बारे में जब कोई यूट्यूबर यूट्यूब पर अपने वीडियो को अपलोड करता है तो अपलोड करते टाइम वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालते हैं उसके बाद उस वीडियो से रिलेटेड टैग भी डालना जरूरी होता है टैग से मतलब है यूट्यूब  वीडियो में क्या है और किस केटेगरी का विषय है उसके बारे में जानकारी देना उसे टैग में डालते हैं. क्यों youtube टैग महत्वपूर्ण है. जब आप कोई यूट्यूब पर वीडियो देख रहे होते हैं तो जब आप उस वीडियो को प्ले करते हैं तो जो साइड बार में और वीडियो होते हैं वह सब यूट्यूब टैग की देन है जैसे आप कोई आधार कार्ड से जुड़ा वीडियो देख रहे हैं तो आपको साइड बार में आधार कार्ड से जुड़े और वीडियो मिलेंगे उन वीडियो का कारण यूट्यूब टैग है मतलब आप जो वीडियो देख रहे हैं उसमें जो टैग डाले गए

हमें एक्‍सेल क्‍यों सीखना चाहिए.

  अगर आप कंप्‍यूटर क्षेत्र से जुडे हुए व्‍यक्ति हैं तो आपने एक्‍सेल का नाम न सुना हो ऐसा हो ही नहीं सकता एक्‍सेल वर्तमान समय का सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला स्‍प्रैडशीट प्रोग्राम है यहां हम जानने वाले हैं उन बेहतरीन कारणों के बारे में जो आपको एक्‍सेल सीखने पर मजबूर कर सकते हैं अगर आपके मन में जिज्ञासा है कि हमें एक्‍सेल क्‍यों सीखना चाहिए तो ये जानकारी आपके लिए है. हमें एक्‍सेल क्‍यों सीखना चाहिए माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल एम0एस0 एक्‍सेल या एक्‍सेल के नाम से जाना जाने वाला स्‍प्रैडशीट प्रोग्राम है जो दुनियाभर में अपने पावरफुल फॉर्मूलों की वजह से लोकप्रिय है एम0 एस0 एक्‍सेल, एम0 एस0 वर्ड के बाद सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम है इसीलिए यह दुनियाभर के ऑफिस एम्‍प्‍लाई की पहली पसंद है अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल चलाना आता है तो आप कई घण्‍टों का काम मिनटों में कर सकते हैं आइए जानते हैं एक्‍सेल की वह विशेषतायें जिनकी वजह से एक्‍सेल सभी को पसंद है रोजगार के अवसर यदि आपको एक्‍सेल आता है तो वह आपके लिए एक्‍स्‍ट्रा स्किल के तौर पर काम करता है जो आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है

इण्डिया में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फ़ोन

  नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग हिंदी में पर आप का स्वागत है.आज मै आप को दुनिया का सबसे छोटे मोबाइल फ़ोन के बारे में बताऊंगा.एक कपंनी ने सभी कंपनी से हटके अपना एक नया फ़ोन लांच कर दिया है जो की दुनिया का सबसे छोटा फ़ोन है. कंपनी ने इस फ़ोन का नाम  Zanco Tiny Z1  रखा है और इसका साइज आपकी ऊँगली के साइज के बराबर है. चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है इस फ़ोन की कीमत भारत के बाहर इंटरनेशनल मार्किट में 40 डॉलर रखी गयी है,यानी की इस सबसे छोटे मोबाइल फ़ोन को आप भारत में 2500 रूपए में खरीद सकते हैं.अगर आप इसे खरीदना चाहते है तोह इसे ऑनलाइन अलीबाबा की वेबसाइट अलीएक्सप्रेस से खरीद सकते है. फीचर्स : रैम: 32 एमबी इंटरनल स्टोरेज: 32 एमबी SIZE - 71.8mm*23.5mm*13.0mm 13 VOICE CHANGER OPTIONS डिस्प्ले: 0.49 इंच की फुल एचडी नेटवर्क सपोर्ट: 2G यह फोन माइक्रो यूएसबी से चार्ज होता है.

मोबाइल की जासूसी करता है गूगल, ऐसे रोकें गूगल को अपनी जासूसी .

  अगर आप सोचते हैं की आप ने अपने मोबाइल में   लोकेशन हिस्ट्री व लोकेशन सर्विस   को टर्न ऑफ कर दिया है तो गूगल जैसी कम्पनी आप को या आप के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकती है तो आप बिलकुल गलत हैं.मोबाइल के लोकेशन हिस्ट्री और लोकेशन सर्विस को बंद करने के बाद भी गूगल आप के लोकेशन को ट्रैक करता है. जब कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल लोकेशन टोगल को बंद कर देता है तो उसके बाद गूगल यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करता है,जैसे गूगल मैप्स, सर्च, वेदर व आईपी एड्रेस आदि जो भी सर्विस यूजर्स यूज करते हैं, इन सब के मदद से गूगल मोबाइल यूजर के लोकेशन को हमेशा track करता रहता है. गूगल से बचने के लिए क्या करें वैसे गूगल से पूरी तरह से छुपना या बचना आज के वक़्त में लगभग नामुमकिन है.लेकिन कुछ ऐसे सेटिंग हैं जिनको बदल कर बहुत हद तक मोबाइल यूजर अपने एक्टिविटी को गूगल से छुपा सकते हैं.निचे दिए step को आप फ़ॉलो कर के अपने मोबाइल सेटिंग में थोडा बदलाव कर लें ताकि आप गूगल के नज़रों से बच सकें. अगर आप एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते हैं तो निचे दिए स्टेप को फ़ॉलो करें तो चलिए देखते हैं की गूगल को जासूसी  से कैसे रोका जा सक